वीर दास की नोटबुक ‘फ्रीक्वेंट ब्रेक्स’ नाम से आई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Apr, 2018

वीर दास की नोटबुक ‘फ्रीक्वेंट ब्रेक्स’ नाम से आई
नई दिल्ली। अभिनेता-हास्य कलाकार वीर दास ने सीमित संस्करण वाली नोटबुक डिजाइन की है जिसका नाम ‘फ्रीक्वेंट ब्रेक्स’ है। वीर का कहना है कि यह छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के दौरान पढ़ाई से थोड़ी देर का ब्रेक लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

वीर ने स्टेशनरी ब्रैंड नवनीत एजुकेशन के साथ मिलकर एक मिरिंडा के रिलीज ‘रिलीज द प्रेशर’ नामक अभियान के लिए सहयोग किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने जीवन में परीक्षाओं के दौरान दबाव महसूस किया होगा। जैसे ही परीक्षा आती थी, हम खुद को कमरे में बंद कर दिन-रात पढ़ते थे।’’

वीर ने कहा, ‘‘इन सब के बीच हम जो भूल जाते हैं, वह यह है कि पूर्ण एकाग्रता के साथ अध्ययन करना जरूरी है, लेकिन बीच में छोटा ब्रेक लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’

वीर ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सीमित संस्करण के माध्यम से मैं विद्यार्थियों को ब्रेक लेने और उनके दिमाग को उन सभी चीजों को अवशोषित करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं, जो उन्होंने याद किया है।’’

इस नोटबुक के कवर पर ‘रिलीज द प्रेशर’ लिखा हुआ है। इसके कुछ पन्नों के बाद नोटबुक में कई तरह के पजल और पहेलियां हैं जो विद्यार्थियों को कई घंटों की पढ़ाई के बाद ब्रेक लेने को प्रेरित करती हैं।
(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Mixed Bag

Ifairer