नागालैंड में भडक़ी हिंसा, सेना संभालेंगी कमान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2017

नागालैंड में भडक़ी हिंसा, सेना संभालेंगी कमान
कोहिमा। नागालैंड के नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इलाके में हिंसा इतनी बढ़ गई कि इसमें प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री टीआर जेलिआंग के दीमापुर स्थिति निजी निवास को भी आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही कोहिमा नगर परिषद भवन में भी आग लगा दी गई है। इस तरह के बिगड़ते हुए हालात पर नियंत्रण करने के लिए सेना को बुलाया गया है। सेना की पांच टुकडिय़ां मौकेपर भेजी गई हैं।
इस पूरे मामले पर रोशनी डालते हुए नगालैंड के डीजीपी ने बताया कि दीमापुर में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। हांलाकि कोहिमा में हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन हालात वहां भी काबू कर लिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक हिंसा प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में दो युवकों की मौत के बाद भडक़ी। उसके बाद भीड़ ने अपना आपा खो दिया और सीएम के निजी निवास व दूसरी सरकारी इमारतों में आग लगा दी।  ये लोग जनजातीय समूहों के विरोध के बावजूद चुनाव के लिए आगे बढऩे को लेकर मुख्यमंत्री टीआर जेलिआंग और उनकी पूरी कैबिनेट का इस्तीफा मांग रहे थे।

# जानिये, दही जमाने की आसान विधि

# बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

# क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer