केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का निधन, लोकसभा व राज्यसभा स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का निधन, लोकसभा व राज्यसभा स्थगित
चेन्नई। गत मंगलवार से चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का बुधवार को दोपहर साढे तीन बजे निधन हो गया। देशमुख पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे। उनकी किडनी खराब हो गई थी। उनका लीवर भी खराब हो गया था, इसके अतिरिक्त वे कैंसर से भी पीडित थे। गृहमंत्री सुशील शिंदे ने विलासराव के निधन की घोषणा लोकसभा में की। देशमुख का निधन होने से लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशमुख के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। देशमुख केन्द्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री थे। देशमुख के निधन से राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड गई है। गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख विलासराव के पुत्र हैं। इससे पहले ब्रेन डैड घोषित किए गए उस स्कूल वैन ड्राइवर की मौत हो गई है जिसकी किडनी व लीवर देशमुख में ट्रांसप्लांट किए जाने थे। ड्राइवर की मौत सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि 2.45 बजे हुई। गर्वनमेंट जनरल हॉस्पिटल (जीएच) के चिकित्सकों के अनुसार ड्राइवर का हार्ट फेल हुआ। हालांकि उसका परिवार सोमवार रात नौ बजे ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो गया था लेकिन पुलिस के मध्यरात्रि के बाद अस्पाल पहुंचने पर वे मुकर गए। ग्लोबल हॉस्पिटल की एक एम्बुलेंस जीएच अस्पताल के बाहर खडी हुई थी। अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार हम इस कार्य में लगे रहे लेकिन कुछ कर नहीं सके। हमने हर कदम बडी सावधानी से रखा क्योंकि वैन ड्राइवर जिस दुर्घटना में घायल हुआ था वह मेडिको-लीगल केस था। इस कारण इसमें थोडी देरी हुई और हमने मरीज खो दिया। ईस्ट कोस्ट रोड पर शनिवार को अपनी बाइक से जा रहे इस ड्राइवर को एक एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी थी। एक अखबार के अनुसार उसे जीएच अस्पताल लाया गया था। देशमुख (67) को गत मंगलवार को एअर एम्बुलेंस से मुंबई से चेन्नई लाया गया था। उन्हें लीवर कैंसर से पीडित बताया गया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer