बेमिसाल निर्देशक हैं विक्रम भट्ट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बेमिसाल निर्देशक हैं विक्रम भट्ट
महेश भट्ट ने 20 साल पहले अपने बैनर तले एक नए निर्देशक को मौका दिया था। फिल्म थी "जानम" जिसमें मुख्य भूमिका राहुल रॉय और पूजा भट्ट ने निभाई। फिल्म असफल रही साथ ही निर्देशक भी असफल हुए। निर्देशक थे विक्रम भट्ट जो 14 साल की उम्र से सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे थे। मुकुल आनन्द की प्रथम निर्देशित फिल्म "कानून क्या करेगा" से बतौर सहायक निर्देशक काम करने वाले विक्रम ने शेखर कपूर और महेश भट्ट से निर्देशकीय गुर सीखे लेकिन सफलता हाथ लगी अपनी छठी निर्देशित फिल्म "फरेब" से। इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट के लिए "गुलाम" व "राज" जैसी फिल्में दी। पिछले मंगलवार को फिल्मकार विक्रम भट्ट ने हिंदी फिल्मोद्योग में दो दशक पूरे कर लिए। उन्होंने कहा कि फिल्मोद्योग की उनकी यात्रा उतार-चढाव भरी रही। विक्रम ने कहा, "फिल्मोद्योग के इस सफर में दुख, पीडा, फायदा, नुकसान, उत्साह और खुशी सहित सब कुछ था।" उन्होंने टि्वटर पर लिखा, "20 मार्च 1992 को एक निर्देशक के रूप में मेरा पहला दिन था। आज 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह एक लम्बा सफर रहा और मैंने अपना अस्तित्व बनाए रखा।" विक्रम ने फिल्मकार महेश भट्ट को अपना गुरू बताया और उन्होंने फिल्मोद्योग में जो कुछ सीखा है, उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने टि्वटर पर एक तस्वीर भी डाली है, जिस पर महेश ने शूटिंग के पहले दिन उनके लिए संदेश लिखा था। महेश ने विक्रम को शुभकामनाएं दी थीं। विक्रम की अंतिम फिल्म "हांटेड 3डी" थी। उनकी आने वाली फिल्म "डेंजरस इश्क" है। अभिनेत्री करीना कपूर इस फिल्म से फिल्मोद्योग में वापसी कर रही हैं। इसमें रजनीश दुग्गल ने भी अभिनय किया है। फिल्म मई में प्रदर्शित होगी। दो दशक का सफर पूरा कर चुके विक्रम भट्ट को दर्शक आज भी केवल दो फिल्मों के लिए याद करते हैं। यह फिल्में हैं आमिर खान अभिनीत "गुलाम" और बिपाशा बसु अभिनीत "राज"। हालांकि दर्शकों ने उनकी अन्तिम निर्देशित फिल्म "हाण्टेड" को भी सराहा था। यह भारत की पहली 3डी फिल्म थी, लेकिन यह मूल रूप से 2डी फार्मेट में शूट की गई थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer