जमीन बेचकर कर्ज चुकाएंगे विजय माल्या

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
जमीन बेचकर कर्ज चुकाएंगे विजय माल्या
मुंबई। किंगफिशर एयरलांइस की मालिक विजय माल्य कर्ज चुकाने के लिए अपनी जमीन बेचेंगे। बताया जा रहा है कि माल्या 120 करोड रूपये की जमीन को बेचकर अपना कर्ज चुकाएगी। माल्या ने 17 बैंको से लिये ऋण कंपनियों ने भी विज्य माल्या को अपनी परिसंपत्ति को बेचने का संकेता दे दिया है। इसके लिए 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने एचडीएफसी सिक्युरिटीज को इन दो परिसंपत्तियों के मूल्यांकन का जिम्मा सौंपा है। कहा गया कि इन बैंकों का किंगफिशर पर 7,500 करोड रूपये का कर्ज बकाया है।
हालांकि किंगफिशर ने विला की नीलामी की खबरों का खंडन किया है। किंगफिशर के मुताबिक बैंकों ने उनकी एयरलाइंस को ऎसा कोई संकेत नहीं दिया है। किंगफिशर जनवरी से कर्ज की किस्तें नहीं चुका पा रही है। उसने कुछ महीने पहले ही मुंबई के किंगफिशर हाउस और गोवा के विला को कर्ज देने वाले बैंकों को बेचने की पेशकश की थी। बैंकरों के मुताबिक, किंगफिशर के अंधेरी स्थिति किंगफिशर हाउस की बाजार कीमत 90 करोड रूपये और गोवा के विला की कीमत 30 करोड रूपये है। किंगफिशर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कर्मचारियों के हमारे नए दफ्तर द क्यूब (मुंबई) में चले जाने के कारण मुंबई का किंगफिशर हाउस खाली है। उसी समय अपने समझौते के मुताबिक हमने अपनी इस परिसंपत्ति को बेचने का प्रस्ताव किया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer