केन्द्रीय भूमिका के साथ सहायक भूमिकाओं में प्रतिभा दिखाएं विद्या : शबाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
केन्द्रीय भूमिका के साथ सहायक भूमिकाओं में प्रतिभा दिखाएं विद्या : शबाना
बीते दौर की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को फिल्म "कहानी" में विद्या बालन का अभिनय इतना पसंद आया कि उन्हें उनमें अपनी झलक दिखने लगी है। वैसे शबाना को लगता है कि विद्या को केवल केंद्रीय भूमिकाएं ही स्वीकारने के जोखिम से बचना चाहिए। शबाना ने "कहानी" देखने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि विद्या ने अपने करियर में साहसिक लेकिन सही चुनाव किए हैं। मैं विद्या बालन की भूमिकाओं में खुद के अभिनय की झलक देखती हूं।" इन दिनों शबाना विशाल भारद्वाज की फिल्म "मटरू की बिजली का मनडोला" में राजकोट की एक क्रूर राजनेता की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने अपनी व्यस्तताओं के बीच सुजॉय घोष की "कहानी" देखने के लिए समय निकाला। "अर्थ", "मासूम", "फायर" व "गॉडमदर" जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर शबाना ने कहा, "मुझे विद्या के चलते "कहानी" देखनी पडी। मैं उनके अभिनय से पूरी तरह प्रभावित हूं। एक अभिनेत्री के रूप में मैं कह सकती हूं कि उन्होंने पूरी फिल्म में एकदम सही अभिनय किया है। उनके अभिनय में कहीं भी बनावट या कृत्रिमता नजर नहीं आती।" वैसे शबाना विद्या को उनकी सफलता की सीढिया चढने के दौरान उनके आसपास बने स्वप्निल संसार में सावधानी बरतने की भी सलाह देती हैं। शबाना ने कहा, "यदि उनकी फिल्मों में वह लगातार हावी रहेंगी, तो उन्हें बहुत जल्दी ही सह-कलाकारों की कमी महसूस हो सकती है। हीरो उनके साथ फिल्म करने को लेकर आशंकित हो सकते हैं।" "कहानी" में विद्या के साथ बांग्ला अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने अभिनय किया है। शबाना ने कहा, "विद्या को केवल केंद्रीय भूमिकाएं ही करने के जोखिम से बचना चाहिए। उन्हें मुख्य भूमिकाओं के साथ सहायक भूमिकाओं का भी आनंद लेना चाहिए। आकर्षण का केंद्र बने रहने की आपको लत हो सकती है। उन्हें ऎसे सिनेमा का हिस्सा बनना भी सीखना चाहिए जो केवल उन पर केंद्रित न हो लेकिन उसमें भी उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण हो।"
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer