ह्यलेट-पैकार्ड ने बनाई सबसे तेज क्षमता की मेमोरी चिप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ह्यलेट-पैकार्ड  ने बनाई सबसे तेज क्षमता की मेमोरी चिप
लंदन। वैज्ञानिकों ने एक बिलकुल अलग कम्प्यूटर मेमोरी चिप "मेमरीस्टोर" विकसित करने का दावा किया है, जो पहले की अपेक्षा ज्यादा तेज है और अधिक क्षमता वाला है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह उपकरण तेज काम करने में मदद करता है और दावा किया कि मौजूदा सेमीकंडक्टर तकनीक के उपयोग के जरिए ज्यादा सस्ता बनाया जा सकता है। वैज्ञानिक इस उपकरण को बाजार में पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

ह्यलेट-पैकार्ड के इंजीनियरों ने मेमरीस्टोर को पहली बार काम करते दिखाया और उन्होंने जल्दी ही बाजार में मेमरीस्टोर के डिजाइन पेश करने की योजना बनाई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer