तेंदुलर के मनोनयन के पक्ष में देशवासी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
तेंदुलर के मनोनयन के पक्ष में देशवासी
  नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने सोमवार को कहा कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए सदस्य बनाए जाने का राष्ट्र ने स्वागत किया है।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के इस आरोप पर कि राज्यसभा के लिए सचिन का मनोनयन कांग्रेस की "द डर्टी पिक्चर" है,
चिदम्बरम नेसोमवार को कहा, ""मुझे डर्टी पिक्चर के बारे में पता नहीं है, क्योंकि मैंने यह फिल्म नहीं देखी है।"" उन्होंने कहा, ""देश में अधिकतर लोगों ने राज्यसभा के लिए सचिन के मनोनयन का स्वागत किया है।""
ठाकरे ने रविवार को कहा था कि राज्यसभा के लिए सचिन का मनोनयन कांग्रेस का "सबसे गंदा खेल" है। यह वास्तव में "डर्टी पिक्चर" है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer