नागपुर बम ब्लास्ट का आरोपी 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 July, 2017

नागपुर बम ब्लास्ट का आरोपी 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने नागपुर बम ब्लास्ट के आरोपी शमसुद्दीन शाह को साढ़े पांच किलो सूखे गांजे के साथ शुक्रवार को मवई बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने शनिवार को बताया, ‘‘नगर कोतवाली पुलिस ने शमसुद्दीन शाह को मवई बाईपास से शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह एक नाबालिग लडक़ी को भगा कर फरार होने की फिराक में था। उसकी तलाशी में उसके पास से साढ़े पांच किलोग्राम सूखा गांजा भी बरामद हुआ है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘उसकी पत्नी स्नेहलता उर्फ शमसुन निशा की शिकायत पर पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने 18 जुलाई को नागपुर में हुए बम ब्लास्ट में शामिल आतंकियों को बारूद और हथियारों की खेप पहुंचाई थी। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने उसे जेल भेजा था। अब वह जमानत पर है। नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने, उसका अपहरण करने, गांजा रखने और अपनी पत्नी का उत्पीडऩ करने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया है।’’

शहर की कांशीराम कॉलोनी में रह रही स्नेहलता उर्फ शमसुन निशा ने 10 जुलाई को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर खुलासा किया था कि उसका शौहर नागपुर बम ब्लास्ट में शामिल था और उसने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का विरोध करने पर उसे 25 मई को फोन से ‘तीन तलाक’ दे दिया। इस खुलासे के बाद बांदा पुलिस हरकत में आई थी।

(आईएएनएस)

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer