अंडर-19 टूर्नामेंट : उन्मुक्त के शतक से भारत बना चैंपियन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अंडर-19 टूर्नामेंट : उन्मुक्त के शतक से भारत बना चैंपियन
टाउन्सविले, क्वींसलैंड। कप्तान उन्मुक्त चंद की नाबाद 112 रन की पारी से भारत ने रविवार को फाइनल में आस्ट्रेलिया पर सात विकेट की शानदार जीत से अंडर-19 चतुष्कोणीय चैंपियनशिप अपने नाम की। यह जीत इसलिए भी शानदार है क्योंकि आस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम में सीनियर टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल थे। उन्मुक्त ने 127 गेंद की पारी के दौरान नौ चौके और छह छक्के जमाए जिससे भारत ने 195 रन का लक्ष्य सात ओवर पहले ही हासिल कर लिया। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 63 रन की जीत में 94 रन की पारी खेली थी और फाइनल में भी उनकी यही फार्म जारी रही। भारत ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और संदीप शर्मा के चार विकेट से मेहमान टीम को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन पर रोक दिया। हरमीत सिंह ने 33 रन देकर दो जबकि कमल पास्सी, विकास मिश्रा और बाबा अपराजीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। आस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मेरिक बुकानन ने 68 गेंद में 59 रन और निचले क्रम के बल्लेबाज सैम हैन ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को हालांकि शुरूआती झटका लगा क्योंकि सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। भारत को दूसरा झटका मनन वोहरा के रूप में लगा जो कमिंस की ही गेंद पर ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे। लेकिन दो झटको के बाद टीम ने मु़डकर नहीं देखा और उन्मुक्त चंद ने सावधानी से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer