सेना को दिखी सौ से ज्यादा उडनतश्तरियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सेना को दिखी सौ से ज्यादा उडनतश्तरियां
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और पूर्वोत्तर में चीन सीमा ने लगे इलाकों में भारतीय सेना ने पिछले तीन महीनों में सौ से ज्यादा "उडनतश्तरियां" यूएफओ देखे हैं।


सेना, डीआरडीओ, एनटीआरओ और आइटीबीपी अभी तक इस उडनतश्तरी की पहचान नहीं कर पाई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि करगिल-लेह से लगे इलाके में तैनात 14 कॉर्प्स ने सेना मुख्यालय को इस संबंध में एक रिपोर्ट भेजी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि ठाकोंग में पांगोंग सो झील के निकट आईटीबीपी ने इन यूएफओ को देखा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तश्तरी चीन से आते हुए भारतीय सीमा में आने के बाद धीरे-धीरे आसमान की ओर जाकर तीन से पांच घंटे में गायब हो जाती है।

हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि ये यूएफओ चीनी ड्रोन या उपग्रह नहीं है। उन्होंने कहा कि यूएफओ की पहचान के लिए एक खास तरह का रडार उपकरण का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन कुछ नहीं पता चल पाया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer