असल संतोष इस टीम की तरक्की है : द्रविड़

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Feb, 2018

असल संतोष इस टीम की तरक्की है : द्रविड़
मुम्बई। आईसीसी विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि विश्व की खिताबी जीत तक का सबसे संतोषजनक पक्ष इस टीम की निरंतर तरक्की करते हुए टॉप पर पहुंचना था।

भारतीय टीम सोमवार को स्वदेश पहुंची। स्वदेश पहुंचते ही द्रविड़ ने कहा, ‘‘मेरी नजर में सबसे बड़ा संतोष इस टीम की बीते 14-16 महीनों में तरक्की का सफर है। हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतना था लेकिन उससे अधिक हमने इस टीम के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों का ताना-बाना बुना था।’’

कोच ने कहा, ‘‘यह शानदार टीम वर्क था। इस सफलता के लिए हर कोई श्रेय का हकदार है। खिलाड़ी, चयनकर्ता, एनसीए, बीसीसीआई और हर कोई। यह एक शानदार टीम वर्क का बेहतरीन नमूना है।’’

भारत ने विश्व कप में अपने सभी मैच जीतते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को और फिर बीते शनिवार को खेले गए फाइनल में आस्टे्रलिया को हराते हुए रिकार्ड चौथी बार यह खिताब जीता।
(आईएएनएस)

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


Mixed Bag

Ifairer