काबुल में प्रदर्शन के दौरान दो धमाके, 61 की मौत,170 घायल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2016

काबुल में प्रदर्शन के दौरान दो धमाके, 61 की मौत,170 घायल
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में ६१ लोग मारे गए जबकि १७० से ज्यादा घायल हो गए हैं। विस्फोट के समय वहां सैकड़ों की संख्या में लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच तालिबान ने इन धमाकों में किसी तरह का हाथ होने से साफ मना कर दिया है। अफगान मीडिया के अनुसार मृतकों की तादाद ६१ हो गई है। आतंकी संगठन ढ्ढस्ढ्ढस् ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

सैकड़ों की संख्या में लोग सरकार की पावर लाइन योजना के विरोध में धरना दे रहे थे। सोशल मीडिया पर इन धमाकों की तमाम विभत्स तस्वीरें आ रहीं हैं। काबुल के देहमजांग सर्किल के पास शनिवार सुबह से सैकडों की तादाद में प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे। दोपहर बाद वहां भीड में मौजूद दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उडा लिया। इससे वहां मौजूद कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। सोशल मीडिया ट्विटर पर धमाके के जगह की एक वीडियो भी सामने आई है।

Mixed Bag

Ifairer