कल रात से दो रूपये तक घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कल रात से दो रूपये तक घट सकते हैं पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली। देश की तेल विपणन कंपनियों की गुरूवार को होने वाली बैठक में पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने का फैसला लिया जा सकता है। ऎसी उम्मीद है कि तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम डेढ से दो रूपए प्रति लीटर तक कम कर सकती हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओएल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल और डालर के मुकाबले रूपए के कमजोर पडने से गत बुधवार को दाम 6.28 रूपए प्रति लीटर बढा दिए थे। बढी हुई कीमत पर करों को मिलाकर यह बढोतरी 7.54 रूपए प्रति लीटर थी। आईओएल के अध्यक्ष आरएस बुटोला ने सोमवार को कंपनी के नतीजे घोषित करने के अवसर पर संकेत दिए थे कि पाक्षिक बैठक में पेट्रोल की कीमतों पर विचार किया जाएगा और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रूपया मजबूत होता है तो इसका फायदा उपभोक्ताओं को पहुंचाया जाएगा। सरकार ने जून 2010 को पेट्रोल को प्रशासनिक मूल्य प्रणाली के दायरे से बाहर कर दिया था और इसके बाद से कंपनियां कच्चे तेल की कीमत और अन्य बातों को ध्यान में रखकर हर पखवाडे दाम तय करती आ रही है। कुछेक मौके पर कंपनियां दाम नहीं बढा पाई थीं। एक दिसम्बर 2011 के बाद तेल कंपनियों ने 23 मई 2012 को दाम बढाए थे। तेल कंपनियों का कहना था कि सरकार से लागत से कम कीमत पर पेट्रोल बेचने से उन्हें जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई सरकार नहीं कर रही है। इसलिए उन्हें पेट्रोल के दाम बढाने पड रहे हैं। सरकार कंपनियों को डीजल, रसोई गैस और मिट्टी तेल पर लागत से कम कीमत पर बेचने से हो रहे नुकसान की भरपाई करती है। तेल कंपनियों के दाम बढाने के बाद देश में इसका व्यापक विरोध हुआ है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अगुवाई में पेट्रोल के दाम बढाने के खिलाफ गुरूवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक ने पेट्रोल के दाम बढाए जाने का कडा विरोध किया है। पेट्रोल के दाम बढाने के बाद कुछ राज्य सरकारों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बढी हुई कीमत पर कर नहीं लगाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की बढी कीमत पर वैट नहीं लगाने का निर्णय किया। इससे राजधानी में पेट्रोल के दाम 1.26 रूपए प्रति लीटर की कमी आई है। कांग्रेस की सत्ता वाले केरल और उत्तराखंड ने भी पेट्रोल की बढी हुई कीमत पर कर नहीं लगाया। इससे वहां क्रमश 1.63 रूपए और 1.87 पैसे दाम कम हुए हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी जो तुर्केमिनस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के बीच 1750 किलोमीटर से अधिक लंबी पाइप लाइन बिछाने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तुर्केमिनस्तान गए हुए थे। पेट्रोल के दाम बढने के बाद चौतरफा हुए विरोध को देखते हुए उन्हें अपनी यात्रा अधूरी छोडकर वापस आना पडा। रेड्डी ने स्वदेश लौटने के बाद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया था कि कीमत में किसी प्रकार की कमी के लिए चंद रोज का इंतजार कीजिए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer