एकता के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं : तुषार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
एकता के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं : तुषार
"चार दिन की चांदनी" कब आई और गई इस बात का दर्शकों को पता ही नहीं चला। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ तुषार कपूर ने बतौर निर्माता अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की थी। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करेगी और उन्हें उनका मुनाफा मिलेगा। लेकिन अफसोस उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिन भी नहीं चल पाई। "चार दिन की चांदनी" फिल्म के निर्देशक समीर कार्णिक की पिछली फिल्म "यमला पगला दीवाना" बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। "चार दिन की चांदनी" से सह निर्माता बने तुषार कपूर का कहना है कि वह अपनी बहन एकता के साथ फिल्म निर्माण से संबंधित कोई प्रतियोगिता नहीं कर रहे हैं। तुषार के अनुसार उन दोनों का फिल्मों को लेकर स्वतंत्र नजरिया है। टेलीविजन जगत पर अपने लोकप्रिय कार्यक्रमों के निर्माण से छायी एकता फिल्म "क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता" से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी थीं। एकता कपूर को यहां भी सफलता मिली। बतौर निर्माता उनकी कई फिल्में सफल रहीं। इनमें "क्या कूल हैं हम", "शूट आउट एट लोखंडवाला", "लव सेक्स और धोखा", "वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई" और "द डर्टी पिक्चर" जैसी फिल्में शामिल हैं। तुषार ने एक साक्षात्कार में कहा कि जहां तक निर्माता के तौर पर उनकी सोच का सवाल है, वह अलग दृष्टिकोण रखती हैं, इसलिए जब मैं किसी फिल्म में निवेश करने को लेकर इच्छुक हों तो वह इसके लिए राजी हो सकती हैं या नहीं हो सकती हैं। लेकिन जब भी मुझे फिल्म के मार्केटिंग से संबंधित सुझावों की जरूरत होगी तो मैं उनके पास जाऊंगा क्योंकि उनके पास बेहतरीन योजनाएं होती हैं। तुषार ने बहन के साथ किसी तरह के मुकाबले से इंकार करते हुए कहा कि ऎसा नहीं है कि हम बाहर से फिल्में खरीद रहे हैं। हम अपनी खुद की फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। यहां प्रतियोगिता जैसी कोई बात नहीं है। वह फिल्में बना रही हैं या मैं बना रहा हूं। हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं। तुषार ने कहा कि जहां तक आलोचनाओं की बात है, वह मुझसे कहती थी कि मैं जिन फिल्मों में काम कर रहा हूं, वह सही नहीं हैं। यह सीखने का समय था। इसी तरह वह जैसी फिल्मों का निर्माण कर रही थीं, मैं उन्हें कहता था कि वह उनके लिए सही नहीं हैं। जैसे एक अभिनेता के तौर पर मैंने असफलता देखी है, उन्होंने भी वैसे ही बतौर निर्माता असफलता देखी है। अपने सह निर्माता की नई भूमिका के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा कि मैंने फिल्म देखने के बाद यह निर्णय लिया। यह केवल टॉप एंगल प्रोडक्शंस और मेरे बीच हुआ एक समझौता है। मैंने फिल्म के प्रचार के लिए कुछ पैसे लगाए हैं, जो फिल्म की रिलीज के बाद मुझे वापस मिल जाएंगे। इसलिए जो भी मुनाफा होगा उसमें मेरा छोटा सा हिस्सा होगा। इस समय तुषार केवल उन्हीं फिल्मों का निर्माण करेंगे जिनमें वह अभिनय करेंगे। तुषार ने कहा कि मैं उन फिल्मों के निर्माण में भागीदार बनूंगा जिनमें मैं अभिनय भी करूं। लेकिन आगे भविष्य में मैं उन फिल्मों का निर्माण भी कर सकता हूं जिनमें मैं काम नही करूं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer