ट्रंप ने अलाबामा आपदा दौरे के दौरान बाइबिल पर हस्ताक्षर किए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Mar, 2019

ट्रंप ने अलाबामा आपदा दौरे के दौरान बाइबिल पर हस्ताक्षर किए
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा राज्य में आए घातक तूफानों से प्रभावित लोगों के लिए बाइबिल पर हस्ताक्षर किए। द हिल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अलाबामा के ओपेलिका में एक बैपटिस्ट चर्च के दौरे के दौरान ऐसा किया जो आपदा राहत केंद्र के रूप में काम कर रहा है।

स्वयंसेवक एडा इंग्राम ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने एक नीलामी के लिए कई हैट और बाइबिल पर हस्ताक्षर किए, जिसमें एक 12 वर्षीय लडक़े के लिए भी हस्ताक्षरित बाइबल भी शामिल है। राष्ट्रपति से मिलने आए लोगों ने इसकी काफी सराहना की।

इंग्राम ने कहा, ‘‘मुझे उनका आना बहुत अच्छा लगा।’’ इंग्राम ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को वोट दिया था और 2020 में फिर से ऐसा करेंगी।

राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने दिन का ज्यादातर ली काउंटी के इलाकों में बिताया जो बवंडर से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें कई बच्चों सहित 23 लोग मारे गए थे। दोनों ने पीडि़तों से मुलाकात की।
(आईएएनएस)

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

Ifairer