उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल मामला, अमेरिका ने दिया जापान को समर्थन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Feb, 2017

उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल मामला, अमेरिका ने दिया जापान को समर्थन
वेस्ट पाम बीच। उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद जापान की मदद के लिए अमेरिका आगे आया है। अमेरिका के दौरे पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण को असहनीय बताया है, तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान को समर्थन देने का आश्वासन दिया।
ट्रंप ने आबे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक संक्षिप्त बयान में कहा कि मैं सिर्फ हर किसी को यह समझाना चाहता हूं कि अमेरिका पूरी तरह से जापान के पीछे खडा है, अमेरिका जापान का एक बडा सहयोगी है। आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया का हाल का मिसाइल प्रक्षेपण पूरी तरह से असहनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
आबे ने एक अनुवादक के माध्यम से बात करते हुए कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि अमेरिका पूरी तरह से और हमेशा जापान के साथ रहेगा और वह अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को जाहिर करने के लिए इस संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यहां मेरे साथ हैं।

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

# क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

# 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer