किम जोंग से दोबारा मिलने के लिए तैयार हैं ट्रंप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 , 2018

किम जोंग से दोबारा मिलने के लिए तैयार हैं ट्रंप
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका अभी भी उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में कदम उठाने का इंतजार कर कर रहा है

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप को किम से एक और पत्र मिला है, जिसे सोमवार को सैंडर्स ने ‘गर्मजोशी से भरपूर’ और ‘बहुत सकारात्मक’ बताया और इस बात का उल्लेख किया कि जब तक किम सहमत नहीं हो जाते, व्हाइट हाउस पत्र को जारी नहीं करेगा।

सोमवार की ब्रीफिंग में उन्होंने पत्र के मुख्य मकसद को बताते हुए कहा कि इसमें दोनों नेताओं के बीच ‘एक और बैठक निर्धारित कराने का अनुरोध’ है, जिसके लिए व्हाइट हाउस तैयार है।

उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस एक और बैठक कराने की तैयारी पहले से कर रहा है, लेकिन उन्होंने समय और स्थान आदि के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया।

सैंडर्स ने कहा कि यह पत्र परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति का सबूत है।

उन्होंने कहा कि पत्र वार्ता जारी रखने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
(आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer