ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए गोरसच को किया नामित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2017

ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए गोरसच को किया नामित
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद पर नील गोरसच को नामित किया है। नील गोरसच की उम्र 49 साल है और वे कोलोराडो के कोर्ट ऑफ अपील्स के  दावेदारों में अब सबसे युवा चेहरा हैं। बताया जा रहा है कि इस चुनाव से अदालत का कंजरवेटिव ब्लॉक पुनर्जीवित होगा।
इसके साथ ही माना जा रहा है कि अब मामला सीनेट के साथ में है। सीनेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की नियुक्ति में बाधा पैदा कर सकती है। ऐसा इस लिए है क्योंकि हाल ही में डेमोक्रेट सीनेटरों ने ओबामा के नामित मेरिक गारलैंड के अलावा ट्रंप की ओर से नामित किसी भी न्यायाधीश को अपनाने से मना कर दिया था, वे विरोध करना तय कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा है कि गोरसच के पास बेहतरीन कानूनी क्षमता है। वह तेजतर्रार और अनुशासित हैं और उन्हें सभी का समर्थन हासिल है।

# वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

# क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

# तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज


Mixed Bag

Ifairer