ट्रंप की फेडरल रिजर्व को ब्याज दरें नहीं बढ़ाने की सलाह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2018

ट्रंप की फेडरल रिजर्व को ब्याज दरें नहीं बढ़ाने की सलाह
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से इस सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरें नहीं बढ़ाने की सलाह दी है। ट्रंप ने डॉलर की मजबूती और महंगाई दर कम होने का हवाला देते हुए ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का मशविरा दिया है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है कि मजबूत डॉलर और महंगाई दर नहीं बढ़ी है। हमारे आसपास की बाहरी दुनिया में उथल-पुथल है।  पेरिस जल रहा है और चीन की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, फेडरल रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस जीत को जीएं।’’

ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की पिछले बैठक से पहले भी उस पर निशाना साधा था।
(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer