फिर हुआ रेल हादसा, दून एक्सप्रेस की 8 बोगी पटरी से उतरी, 7 मरे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फिर हुआ रेल हादसा, दून एक्सप्रेस की 8 बोगी पटरी से उतरी, 7 मरे
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरूवार को हावडा से देहरादून आ रही दून एक्सप्रेस के 8 डिब्बे मेहरावां स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इससे 7 यात्रियों की मौत की अब तक पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। दून एक्सप्रेस की एस9 और 2 अन्य जनरल बोगियां पटरी से उतर गईं जबकि एस6, एस7, एस8 और एसई पटरी से उतरने के बाद पलट गए।

यह लखनऊ से करीब 260 किलोमीटर दूर जौनपुर जिले के मेहरावां स्टेशन पर हुआ है। यहां से जिला मुख्यालय जौनपुर 35 किलोमीटर दूर है। जौनपुर जिला वाराणसी से लगा हुआ है। जौनपुर रेलवे लखनऊ जोन के अंतर्गत आता है लिहाजा उत्तर प्रदेश की राजधानी से मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए भेजी गई है। जौनपुर एसपी और डीएम घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक 50 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। ट्रेन में फंसे ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

ट्रैक पर गिरी बोगियों को हटाने के लिए वाराणसी और लखनऊ से Rेन मंगाई जा रही हैं। ट्रेन संख्या 13009 हावडा-दून एक्सप्रेस जौनपुर सिटी स्टेशन से पहले मेहरावां स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 033-26413660, 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 लखनऊ: 0522-2234533, हावडा: 033-26413660, 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243, फैजाबाद- 05278 220284
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer