खडी मालगाडी से टकराई हम्पी एक्सप्रेस, 18 की मौत, 70 घायल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
खडी मालगाडी से टकराई हम्पी एक्सप्रेस, 18 की मौत, 70 घायल
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में मंगलवार तडके हुए एक ट्रेन हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई तथा 70 घायल हो गए। हुबली से बेंगलुरू जा रही हम्पी एक्सप्रेस तडके 3.15 बजे अनंतपुर जिले के पेन्नीकोंडा स्टेशन पर खडी मालगाडी से टकरा गई। इससे तीन कोच पटरी से उतर गए। इनमें से दो सामान्य श्रेणी की जनरल बोगी व एक लगेज-गार्ड कोच है।

रेल मंत्री मुकुल रॉय भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा दुर्घटना की जांच के आदेश दिए। रॉय ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रूपए तथा अन्य घायलों को 50-50 हजार रूपए के मुआवजे की घोषणा की। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जनरल बोगी के यात्रियों को निकाल लिया गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हम्पी एक्सप्रेस सिग्नल पर नहीं रूकी और मालगाडी से जा टकराई। बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने का काम जारी है। गैस कटर्स से बोगियों को काट कर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer