ये तो सिर्फ ट्रेलर है कहने वाला आतंकवादी गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ये तो सिर्फ ट्रेलर है कहने वाला आतंकवादी गिरफ्तार
नई दिल्ली/मुंबई। मुंबई पर 26/11 हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकवादियों को हिन्दी सिखाने व गाइड करने के आरोपी अबू जिंदाल हमजा उर्फ रियासत अली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत दिनों आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह खाडी देश से यहां पहुंचा था। अबू के इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैबा से संबंध बताए गए। आतंकी अबू अपने नाम बदलता रहता है और उसके अबू हमजा, रियासत अली और जबीउद्दीन सहित 26 नाम हैं। सूत्रों का कहना है कि कई एजेंसियां अबू की गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी। गत 2 जून 2012 को उसके नाम गैर-जमानती वॉरंट जारी हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि अबू आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाला है। अबू हमजा से पाकिस्तानी पासपोर्ट के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। उसको 21 जून को यहां एक अदालत में पेश किया था जहां से उसे 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अबू महाराष्ट्र के बीड जिले के गेरोई का रहने वाला है। बताया गया कि 30 वर्षीय हमजा उर्फ रियासत अली मुम्बई हमलों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वालों में से है। इस हमले के समय वह पाकिस्तान में था। पुलिस के अनुसार हमजा मुम्बई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान गया था। मुम्बई हमले के अलावा वह वर्ष 2006 के औरंगाबाद में हथियारों से सम्बद्ध मामले और अहमदाबाद पाइपबम विस्फोट मामले में भी आरोपी था। &प्त2318;सा लगता है कि वह इसके फौरन बाद देश छोडकर चला गया था। बेंगलुरू धमाके में भी उसका हाथ बताया जा रहा है। वह कंट्रोल रूम में मौजूद था... अबू हमजा ने पूछताछ में माना है कि वह भारतीय नागरिक है और जकी उर रहमान लखवी के साथ काम करने की बात भी उसने कबूल की है। उसने बताया है कि मुंबई हमले के समय वह कंट्रोल रूम में मौजूद था। उसकी गिरफ्तारी के साथ मुम्बई हमले के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच बातचीत के दौरान रिकॉर्ड की गई रहस्यमयी आवाज की पहचान हो गई है। वैसे, मुंबई हमला मामले में एनआईए उससे पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि भारत के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था जिसमें वह हथियारों, विस्फोटकों के इस्तेमाल और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपी था। जांच अधिकारियों के अनुसार अंसारी ने लश्कर आतंकियों से मीडिया को यह संदेश देने के लिए नरीमन हाउस पर हमला करने को कहा था कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है और असल फिल्म बाकी है। बातचीत में अंसारी को प्रशासन जैसे कुछ खास हिन्दी शब्दों का इस्तेमाल करते सुना गया था और वह आतंकवादियों को अपनी पाकिस्तानी पहचान छिपाने को कह रहा था तथा निर्देश दे रहा था कि वे खुद को हैदराबाद के टोली चौक से संबंधित डेक्कन मुजाहिदीन का सदस्य बताएं। अधिकारियों ने बताया कि आवाज अंसारी की थी। कसाब ने भी लिया था नाम... विशेष अदालत के समक्ष उसकी मौजूदगी का उल्लेख आमिर अजमल कसाब ने भी किया था। कसाब ने अदालत को बताया था कि अबू जिन्दल नाम के एक व्यक्ति ने 10 आतंकवादियों को हिन्दी बोलना सिखाया था। वर्ष 2005 से लापता जबीउद्दीन लश्कर-ए-तैयबा का तब से चहेता हो गया था जब 2002 के गुजरात दंगों के बाद प्रतिबंधित सिमी ने उसका ब्रेन वाश कर दिया। उसने बीड में आईटीआई से प्रशिक्षण लिया था। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जबीउद्दीन के मामले का अध्ययन करने के लिए बहुत से गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ की थी जिसमें पता चला कि वह पाकिस्तान के कराची और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी शिविरों में है तथा वह महाराष्ट्र में हमले करने की आतंकी समूह की योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विदेश मंत्री ने की सराहना... हमजा की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्री एसएम्र कृष्णा ने दिल्ली पुलिस की सराहना की है। कृष्णा ने कहा कि जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। कृष्णा ने कहा,दिल्ली पुलिस शानदार काम कर रही है। पहले उन्हें अपनी जांच पूरी करने दीजिए। इसके बाद वे सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके अनुरूप हम कार्रवाई करेंगे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer