तीसरा टेस्ट आज से : इंग्लैंड का इरादा विंडीज का क्लीन स्वीप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
तीसरा टेस्ट आज से : इंग्लैंड का इरादा विंडीज का क्लीन स्वीप
बर्मिघम। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम इंग्लैंड की टीम बृहस्पतिवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी जबकि कैरेबियाई टीम के लिए यह प्रतिष्ठा बचाने का आखिरी मौका होगा। इंग्लैंड पहले दो टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुका है लेकिन एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम ने तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए भी कमर कस ली है। यदि इंग्लैंड यह मैच जीत लेता है तो यह 12वां अवसर होगा जबकि वह तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा। इंग्लैंड इस मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बिना उतरेगा। एंडरसन को विश्राम दिया गया है लेकिन यह तेज गेंदबाज इस फैसले से नाखुश है। माना जा रहा है कि एंडरसन के साथ नई गेंद संभालने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को भी विश्राम दिया जा सकता है और ऎसे में ग्राहम ओनियन्स और स्टीवन फिन दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल जाएगी। इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि यह एंडरसन को विश्राम देने का सही समय था और उनकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज पर भी लगी हैं। वेस्ट इंडीज के लिए हालांकि यह टेस्ट मैच प्रतिष्ठा से जुड गया है और वह इंग्लैंड के कुछ खिलाडियों को विश्राम देने की रणनीति का फायदा उठाना की कोशिश करेगा। कैरेबियाई कोच ओटिस गिब्सन को भी इंग्लैंड की चयन नीति से कोई परेशानी नहीं है। गिब्सन ने कहा, "यदि वे छह खिलाडियों को विश्राम देते हैं और हम जीत जाते हैं तो तब भी यह वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड मैच ही होगा। हमें इसकी परवाह नहीं कि वे कितने खिलाडियों को विश्राम दे रहे हैं।" वेस्ट इंडीज की सबसे बडी परेशानी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन है। क्रिस गेल और रामनरेश सरवन के बिना उसकी बल्लेबाजी का बोझ अनुभवी शिवनारायण चंद्रपॉल के कंधों पर आ गया है। चंद्रपॉल को अब तक मलरेन सैमुअल्स और कप्तान डेरेन सैमी से अच्छा सहयोग मिला है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer