और पूरा रेलवे स्टेशन ही हो गया चोरी!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 May, 2016

और पूरा रेलवे स्टेशन ही हो गया चोरी!
पटना। क्या आपने कभी सुना है कि चोरों ने पूरा रेलवे स्टेशन ही लूट लिया। बिहार और झारखंड के बॉर्डर पर स्थित झरिया रेलवे स्टेशन को चोर चुरा ले गए। अब यहां पर मुर्गी पालन हो रहा है। यहां चोरों ने रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म पर लगे काउंटर, ट्रैक के किनारे लगे खंभे, फाटक, सिग्नल लाइट, सहित सभी महंगे उपकरण और कीमती सामान चुराकर ले गए। अब यहां पर पर स्टेशन मास्टर के कमरे में मुर्गी पालन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि झरिया रेलवे स्टेशन अपने समय में महत्तवपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शुमार था। लेकिन इस क्षेत्र को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित होने के वजह से रेल विभाग ने वर्ष 2004-05 से इस मार्ग से रेल का परिचालन बंद कर दिया। इसके बाद चोरों की पौ बारह हो गई। ये रेलवे स्टेयान चोरों के अड्डे बन गए। रेलवे का परिचालन बंद होने के बाद चोरों ने इस रेलवे लाइन के कई रेलवे स्टेशनों पर कब्जा कर लिया। रेलवे स्टेशन बंद हुए तो सुरक्षा व्यवस्था भी कम हो गई। इसके बाद चोरों ने यहां से सामान चुराना शुरू दिया।

Mixed Bag

Ifairer