फिर बदल गया 500 रूपए का नोट, अब ...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2017

फिर बदल गया 500 रूपए का नोट, अब ...
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर से 500 रूपए के नोट बदल बदल दिया है। अब आरबीआई ने 500 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। नए नोट समय समय पर जारी किए जा रहे महात्मा गांधी (नई) सीरीज के ही हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विटर के जरिए 500 के नए नोट की जानकारी दी। रिजर्व बैंक द्वारा जारी इन नए नोटों में इनसेट में अंग्रेजी का ए लिखा हुआ है। यह अक्षर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर अंकित है। साथ ही नोट के पीछे छपाई का वर्ष 2017 भी लिखा है। नए नोट में बाकी के फीचर 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद जारी किए गए 500 के नोट के ही हैं। ज्ञातव्य है कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए की नई करेंसी जारी की थी। उस वक्त नई सीरीज की करेंसी के नंबर पैनल में अंग्रेजी अक्षर ई छपा था। अब नए नोट में ई की जगह अंग्रेजी का ए अक्षर छपा दिखाई देगा। साथ ही नए नोट में दूसरी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट किया जाएगा।

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer