देश में लाॅन्च हुई यह स्टाइलिश कार, कमाल के हैं फीचर्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2016

देश में लाॅन्च हुई यह स्टाइलिश कार, कमाल के हैं फीचर्स
मर्सिडीज ने देश में अपनी नई कार SLC43 को लाॅन्च कर दिया है। यह 2 डोर वाली कनवर्टिबल कार है जिसकी छत को हटाया जा सकता है। SLC43 एक गेटवे माॅडल है। इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 77.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी का देश में यह पहला AMG प्रोडक्ट है। यह कार कंपनी की SLK55 को रिप्लेस करेगी। SLC43 में 3.0 लीटर V6 टर्बो इंजन लगा है जो 367PS की पावर के साथ 520Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इससे 9G ट्राॅनिक 9 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ है। इस कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, जबकि 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इसे 4.7 सैकेंड लगता है। एक्सटीरियर पर ध्यान दें तो बड़ा इंटेक सेक्शन, 18 इंच के हल्के व्हील, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) व रियर बंपर से जुडे टैलपाइप्स देखने को मिलेंगे। केबिन में नापा लैदर से लिपटा मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, AMG नापा लैदर स्पोर्ट्स सीट, 7-इंच के इंफोटेन्मेंट सिस्टम, रेस टाइमर के साथ AMG इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है जिसमें 4.5 इंच की मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले दी गई है।

Mixed Bag

Ifairer