थाईलैंड ओपन : जिंदापोन ने कराया सायना को संघर्ष

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
थाईलैंड ओपन : जिंदापोन ने कराया सायना को संघर्ष
नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल को बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में अनजान स्थानीय खिलाडी निचाओन जिंदापोन पर जीत के लिए पसीना बहाना पडा। दुनिया की नंबर पांच भारतीय खिलाडी ने जिंदापोन को 21-13, 16-21, 21-15 से हराया। महिला वर्ग का यह एकल मैच 59 मिनट तक चला। सायना का अगला मुकाबला बृहस्पतिवार को चीन की ली हान से होगा। लंदन ओलंपिक में भारत की पदक की दावेदार सायना ने अच्छी शुरूआत की।

उन्होंने पहले गेम में 6-6 के बाद बढत बनानी शुरू की और इसके बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। उनके स्मैश अच्छे थे और नेट पर वह बेहतर खेल दिखा रही थी। सायना दूसरे गेम में भी 8-4 से बढत पर थी लेकिन जिंदापोन ने वापसी करके स्कोर 11-11 कर दिया। दुनिया में 53वें नंबर की थाई खिलाडी ने 17-16 के बाद लगातार चार अंक बनाकर दूसरा गेम अपने नाम कर दिया। निर्णायक गेम में एक समय दोनों खिलाडी 12-12 से बराबरी पर थी लेकिन आखिर में सायना का अनुभव काम आया और उन्होंने यह गेम और मैच अपने नाम किया। पुरूष एकल में युवा शटलर समीर वर्मा ने थाईलैंड के 11वें वरीय तानोगसाक सीनसोम बूनसुक को 21-10, 22-20 से हराकर उलटफेर किया।

भारत के अन्य खिलाडियों में के श्रीकांत ने मारियस मीरे को 14-21, 21-12, 21-7 से, बारहवीं वरीयता प्राप्त सौरभ वर्मा ने सुकामता इवर्ट को 21-11, 21-12 से और साई प्रणीत ने विष्णु युली प्रासेत्यो को 15-21, 25-23, 21-17 से हराया। आनंद पवार हालांकि पहली बाधा पार करने में नाकाम रहे। उन्हें 14वीं वरीयता प्राप्त ब्राइस लेवरदजे के हाथों 21-15, 18-21, 19-21 से हार का सामना करना पडा। चौदहवीं वरीयता प्राप्त आरएमवी गुरूसाईदत्त भी सून हुआट गोह के हाथों 21-18, 14-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गये। मिश्रित युगल में जियान गुआ ओंग और यिन लू लिम ने अरूण विष्णु और अपर्णा बालान की भारतीय जोडी को 21-14, 21-13 से हराया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer