ठाकरे ने साधा शाहरूख पर निशाना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ठाकरे ने साधा शाहरूख पर निशाना
  शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अभिनेता शाहरूख खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि शाहरूख जब अमेरिका जाते है और उन्हें  एयरपोर्ट पर 5-5 घंटे  रोका जाता है, तब  तो वे चुप बैठे रहे, तब उनकों गुस्सा क्यों नही आता.
लेकिन वही शाहरुख अपने देश में एक गार्ड के रोकने पर वह अपना नियंत्रण खो देते है और गरीब सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज करते हैं.
ठाकरे ने कहा, फिल्मी पर्दे पर नायक बनना और पर्दे के पीछे खलनायक जैसा बर्ताव करना यही शाहरूख की सच्चाई है.
ठाकरे ने यह तीखी प्रतिक्रिया शिवसेना के मुखपत्र "सामना" में लिखे सम्पादकीय में व्यक्त की है
ठाकरे ने सामना में लिखा है कि शाहरूख पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए, दिल्ली में बैठे लोग शाहरूख को बचा रहे हैं और दबाव की वजह से ही शाहरूख पर मुंबई के वानखे़डे स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध  की मियाद कम की गई है.
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer