कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे सचिन, डॉक्टरों का जताया आभार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Apr, 2021

कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटे सचिन, डॉक्टरों का जताया आभार
मुंबई। कोरोना वायरस से पीड़ित भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं। उन्होंने इलाज करने वाले अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले सचिन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सचिन ने ट्वीट कर कहा, मैं अस्पताल से घर आ गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में रहूंगा। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरी सेहत के लिए कामना की। इसके अलावा मैं मेडिकल स्टाफ का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ऐसी विकट परिस्थितियों में मेरा ध्यान रखा।

सचिन ने हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था। उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस. बद्रीनाथ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।  (आईएएनएस)

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


Mixed Bag

Ifairer