दूरसंचार कम्पनियां : स्पेक्ट्रम गिरवी रख ले सकती हैं कर्ज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दूरसंचार कम्पनियां : स्पेक्ट्रम गिरवी रख ले सकती हैं कर्ज
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पेक्ट्रम गिरवी रखने के प्रस्ताव को आज हरी झंडी दिखा कर्ज के बोझ तले दबे दूरसंचार उद्योग को बडी राहत दी। अब दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम को गिरवी रखकर भारत के वित्तीय संस्थानों से कर्ज जुटा सकती हैं। इस प्रस्ताव को दूरसंचार नियामक ट्राई ने पहले ही मंजूरी दे दी है वहीं दूरसंचार आयोग से भी इसे सैद्घांतिक मंजूरी मिल चुकी है।&प्त8200;वित्त मंत्रालय ने दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर को लिखे पत्र में कहा है कि दूरसंचार कंपनियों को इसके लिए कई तरह के मानदंड पूरे करने होंगे। पत्र में कहा गया है, शर्ते पूरी करने के बाद आरबीआई स्पेक्ट्रम को गिरवी रखकर कर्ज लेने के प्रस्ताव पर विचार करने को राजी है। दूरसंचार उद्योग पर 2,75,000 करोड रूपये का कर्ज है। ताजा घटनाक्रम सरकार के लिए भी राहत लेकर आया है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक 31 अगस्त से पहले उसे 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करनी है। ट्राई ने 23 अप्रैल को स्पेक्ट्रम गिरवी रखकर कर्ज जुटाने की मंजूरी की सिफारिश की थी।&प्त8200;
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer