12 प्रतिशत लुढका टाटा मोटर्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
12 प्रतिशत लुढका टाटा मोटर्स
मुम्बई। वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स की अपनी सहायक इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) पर खर्च दो अरब पाउंड तक बढाने की योजना पर चिंता छाने के कारण बुधवार को कम्पनी के शेयर 11.8 फीसदी लुढक गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 11.80 फीसदी गिरावट के साथ 243.35 रूपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान कम्पनी के शेयरों ने 241.80 रूपये का निचला स्तर छुआ।

वर्ष 2011-12 की चौथी तिमाही के लिए जेएलआर ने संचालन लाभ बाजार के 20 फीसदी अनुमान से कम 14.6 फीसदी दर्ज किया, जिससे निवेशकों में चिंता छा गई। कम्पनी ने जेएलआर में खर्च बढाकर दो अरब पाउंड करने की घोषणा की थी। क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि जेएलआर के कम संचालन लाभ से बाजार में निराशा छाई। यूरोपीय और भारतीय बाजारों में सुस्ती का भी गिरावट पर असर रहा, जिसके कारण भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer