तनुश्री बनीं BSF की पहली महिला अधिकारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Mar, 2017

तनुश्री बनीं BSF की पहली महिला अधिकारी
ग्वालियर। राजस्थान निवासी तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी बन गई हैं। यहां बीएसएफ अकादमी में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद वह एक अधिकारी बन गईं। उन्होंने दीक्षांत परेड का नेतृत्व भी किया। उन्हें इस मौके पर सम्मानित किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के अधिकारी बनने पर कहा,इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है।  उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी।

सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं। तनुश्री ने यहां टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट (दीक्षांत) परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था।

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


Mixed Bag

Ifairer