पलानीसामी ने सदन में साबित किया बहुमत, मिले 122 वोट, जमकर हुआ हंगामा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Feb, 2017

पलानीसामी ने सदन में साबित किया बहुमत, मिले 122 वोट, जमकर हुआ हंगामा
चेन्नई। विपक्षी विधायकों के विरोध और जोरदार हंगामें के बीच सीएम ई के पलानीसामी ने तमिलनाडु विधानसभा में आज अपना बहुमत साबित कर दिया। पलानीसामी को 122 वोट मिले। इससे पहले तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी दलों ने गुप्त मतदान की मांग करते हुए काफी हंगामा हुआ। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पलानीसामी ने सदन में बहुमत साबित करने का प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया।  विपक्ष दलों ने गुप्त मतदान की मांग की। विपक्षी नेता स्टालिन ने कहा कि जब गर्वनर ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है तो इतनी जल्दी क्या है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे काम में दखलअंदाजी ना करने के लिए कहा। सदन में जब ज्यादा हंगामा हुआ तो सदन के गेट बंद कर दिए गए और मीडिया गैलरी का ऑडियो भी बंद हो गया। हंगामा इतना बढ गया कि डीएमके विधायकों ने सदन के एजेंडा पेपर को भी फाड दिया। धनपाल को घेर लिया और कुर्सियों को इधर-उधर फेंकने लगे। इस पर सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पडा। एक बार तो स्पीकर ने डीएमके के सभी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। डीएमके के विधायक सदन के बाहर धरने पर भी बैठे।


# उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

# जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer