4000 रूपए में टेबलेट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
4000 रूपए में टेबलेट
अब सभी कंपनियां सस्ते टेबलेट पर ध्यान दे रही है। बाजार में सस्ते टेबलेट की बढती मांग को देखते हुए लगभग सभी कंपनियों में सस्ते टेबलेट बाजार में उतारने की होड सी लग गई है।

अब आकाश और बीएसएनएल के टेबलेट के बाद एक और सस्ता अेबलेट बाजार में लांच होने को तैयार है। दिल्ली की कंपनी गो टेक जल्छ ही कम कीमत वाला एक टेबलेट बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है।

इस टेबलेट की कीमत 4000 रूपए तक रहने की संभावना है। इस टेबलेट में 7 इंच की टच स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें 1.1 गीगाहर्ट के प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम लगी हुई है। इसमेें वाई-फाई और 3जी यूएसबी डोंगल जैसी सुविधाएं भी हैं। इसकी मैमोरी 2 जीबी है जिसे आप 16 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer