टी-20 के लिए गेंदों में विविधता जरूरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
टी-20 के लिए गेंदों में विविधता जरूरी
नई दिल्ली। दिल्ली डेअर डेविल्स टीम के युवा तेज गेंदबाज उमेश यादव मानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे अग्रणी ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने के लिए रफ्तार में तब्दीली और गेंदों में विविधता जरूरी होती है। आस्टे्रलिया के थका देने वाले दौरे के बाद एशिया कप के लिए आराम दिए गए यादव ने कहा कि वह एक नई प्रकार की गेंद को लेकर काम कर रहे हैं और वह इस गेंद को आईपीएल के दौरान आजमाएंगे। यादव ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर मंगलवार को कहा, ट्वेंटी-20 में गेंदोे में विविधता जरूरी होती है। जब एक बल्लेबाज आप पर हावी होने की कोशिश करता तो फिर रफ्तार में तब्दीली और गेंदों में विविधता काम आती है। मैं एक नई प्रकार की गेंद पर काम कर रहा हूं लेकिन मैं इसे मैच के दौरान आजमाने को लेकर अब तक पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं। नागपुर निवासी यादव ने कहा कि वह पूरी तरह फिट और आईपीएल के पांचवें संस्करण के लिए तैयार हैं। यादव ने कहा, मैं पूरी तरह फिट हूं। आईपीएल के पांचवें संस्करण को लेकर मेरी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस समय मेरी प्राथमिकता आईपीएल है। मैं चोट से उबर चुका हंू लेकिन एक तेज गेंदबाज कभी भी चोटिल हो सकता है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer