ट्वेंटी-20 विश्व कप में युवराज की यादगार वापसी,भज्जी व बालाजी भी लौटे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ट्वेंटी-20 विश्व कप में युवराज की यादगार वापसी,भज्जी व बालाजी भी लौटे
मुम्बई। कैंसर से उबर चुके हरफनमौला युवराज सिंह ने क्रिकेट में यादगार वापसी की है। उन्हें ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप और न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की श्रंखला के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप के लिए सम्भावित 30 खिलाडियों की सूची में जगह मिलने के बाद उनके टीम में चयन की सम्भावना बढ गई थी। वह भारत के लिए आखिरी बार नवम्बर 2011 में मैदान पर उतरे थे। ट्वेंटी-20 विश्व कप श्रीलंका में सितम्बर-अक्टूबर में खेला जाएगा। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। वहीं वर्ष 2009 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। इसके अलावा लेग स्पिनर पीयूष चावला भी टीम में चुने लिए गए हैं। पीयूष भारत के लिए आखिरी बार वर्ष 2011 में हुए एकदिवसीय विश्व कप में खेले थे। यही टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले दो ट्वेंटी-20 मैच भी खेलेगी। भारतीय टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गम्भीर (उप कप्तान), सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, इरफान पठान, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी, अशोक डिंडा, रोहित शर्मा, पीयूष चावला, हरभजन सिह और मनोज तिवारी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer