ओलंपिक टिकट पाने से चूके सुशील कुमार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ओलंपिक टिकट पाने से चूके सुशील कुमार
नई दिल्ली। भारत के ओलंपियन योगेर दत्त और अमित कुमार ने शुक्रवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एशिया के पहलवानों के लिए आयोजित दूसरे ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में पदक जीतने के साथ लंदन ओलंपिक 2012 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। भारत को आज बडी सफलता अमित कुमार ने दिलाई जब उसने 55 किलो के फाइनल में जापान के शिनिची यूमोतो को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। अमित कुमार के अलावा योगेशवर दत्त ने 60 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताबी मुकाबले में ईरान के मसूद मोहम्मद से पराजित हो जाने के कारण उसे रजत पदक से संतोष करना प़डा। भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह ने बताया कि बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार सेमीफाइनल मुकाबले में रेफरी की थोडी सी चूक से पराजित हो जाने के कारण इस दूसरे ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट से लंदन का टिकट तो नहीं पा सके लेकिन उन्होंने रिपेज मुकाबले में चीन के यी ई कताई को हरा कर कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थान पर आने वाले पहलवान ही लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। सुशील कुमार को फ्री स्टाइल के 66 किलो वजन वर्ग के सेमीफाइनल में मेजबान कजाकिस्तान के तानातारोव ने हराया। हालांकि सुशील कुमार के खिलाफ दिए गए रेफरी के फैसले का विरोध भी किया गया था। सुशील कुमार ने बाद में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में जीत कर ली।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer