तूफान ‘मैंगखुट’ ने चीन मेंं दस्तक दी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 , 2018

तूफान ‘मैंगखुट’ ने चीन मेंं दस्तक दी
बीजिंग। तूफान ‘मैंगखुट’ ने रविवार को दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के जियांगमन शहर में दस्तक दे दी। तूफान ने साम पांच बजे दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तरा 162 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 25.2 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित करना पड़ा है और 48,000 से अधिक नौकाओं को बंदरगाहों पर वापस बुला लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 29,000 से अधिक निर्माण स्थलों पर कामकाज रोक दिया गया है और 640 पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।

गुआंग्झू और शेनझेन हवाईअड्डों पर सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जो सोमवार को सुबह आठ बजे से ही बहाल होंगी। गुआंग्डोंग और हेनान प्रांतों में सभी हाईस्पीड रेल सेवाएं और कुछ सामान्य गति से चलने वाली रेल सेवाओं को भी रोक दिया गया है।

राष्ट्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान ‘मैंगखुट’ ने गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दस्तक दी है और यह 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है।

(आईएएनएस)

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

Ifairer