फटकार खाकर बैन से बच गए सुनील

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
फटकार खाकर बैन से बच गए सुनील
इपोह (मलेशिया)। भारतीय स्ट्राइकर एसवी सुनील को यहां चल रहे अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विजयी गोल दागने के बाद दर्शकों की ओर बीच की उंगुली दिखाने के लिए फटकार लगाई गई लेकिन वह प्रतिबंध से बच गए। टूर्नामेंट निदेशक हांगकांग के सरिंदर ढिल्लो ने टीम होटल में अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद "आधिकारिक फटकार" लगाई।

सुनवाई के दौरान सुनील और भारतीय टीम के मैनेजर मनोज भोरे मौजूद थे। यह मामला इसके बाद टूर्नामेंट निदेशक की नजर में आया जिन्हौंने घटना की वीडियो देखने के बाद सुनील और भारतीय टीम के मैनेजर को तलब किया। ढिल्लो ने कहा, "सुनील ने स्वीकार किया कि वह गलत था और उसे आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई।"

इस फैसले के बाद सुनील रविवार को भारत के अंतिम मैच में खेल पाएंगे। भारतीय टीम के मैनेजर भोरे ने कहा कि वह राहत महसूस कर रहे हैं कि मामला सुलझ गया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer