चीनी कम्पनियों को भारत से आयात बढ़ाने को कहा गया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 चीनी कम्पनियों को भारत से आयात बढ़ाने को कहा गया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ की आगामी मुलाकात से पहले बुधवार को चीन ने बढ़ते व्यापार घाटे पर भारत की चिंता को कुछ हद तक दूर करते हुए कहा कि चीन सरकार अपनी कम्पनियों को भारत से आयात करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। चीन के सार्वजनिक क्षेत्र के चाइना विकास बैंक (सीडीबी) के गवर्नरों के बोर्ड के अध्यक्ष चेन युआन ने कहा कि चीन सरकार अपनी कम्पनियों को भारत से अधिक आयात करने के लिए प्रोत्साहित करती है। सरकार कम्पनियों को भारत से आयात बढ़ाने के लिए रियायत भी देती है। वह चीन के साथ भारतीय व्यापार के काफी अधिक चीन के पक्ष में झुके होने के सम्बंध में भारत की बढ़ती चिंता पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। ब्रिक्स सम्मेलन से इतर सिंह और हू जिंताओ की द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार असंतुलन के एक मुख्य मुद्दा बनने की उम्मीद है। वार्ता के बाद उम्मीद की जा रही है कि सिंह और हू जिंताओ 2012 को भारत-चीन मित्रता का वर्ष घोषित करेंगे और सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ाने के कुछ उपायों की घोषणा भी करेंगे। सीडीबी चीन के तीन नीतिगत बैंकों में से एक है। इसका मकसद ब़डी ढांचागत परियोजनाओं के लिए ब़डी राशि जुटाना है। चेन के मुताबिक द्विपक्षीय व्यापार 2011 में 73.9 अरब डॉलर दर्ज किया गया। यह व्यापार चीन के पक्ष में 25 अरब डॉलर अधिक है। उन्होंने कहा कि चीन का व्यापार आधिक्य मांग और पूर्ति पर आधारित है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer