सफल निर्देशकों को मेरी आवश्यकता नहीं : विधु विनोद चोपडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सफल निर्देशकों को मेरी आवश्यकता नहीं : विधु विनोद चोपडा
सिंगापुर। आगामी 15 जून को प्रदर्शित होने वाली फरारी की सवारी के निर्माता फिल्मकार विधु विनोद चोपडा ने आइफा में अपनी फिल्म का निराले अंदाज में प्रमोशन किया। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड बहुत उत्सुक नजर आ रहा है। थ्री इडियट्स के तीन बाद विधु विनोद चोपडा के प्रोडक्शन हाउस से कोई फिल्म आ रही है।

विधु विनोद चोपडा का कहना है कि कामयाब फिल्म निर्देशकों को उनकी जरूरत नहीं है और उनकी राय में बॉलीवुड के स्थापित नामों की बजाय नई प्रतिभाओं के साथ काम करना अधिक सुखदायक होता है। फिल्म फरारी की सवारी के एक प्रचार कार्यक्रम के मौके पर विनोद ने बताया, सफल फिल्म निर्देशक पहले से कामयाब हैं। उन्हें मेरी जरूरत नहीं है। लेकिन जब कभी मैं जिंदगी के बारे में सोचता हूं कि मैंने किसकी मदद की और किसके साथ मेरी दोस्ती हुई, उस वक्त मैं संतुष्ट महसूस करता हूं।

वैसे फरारी की सवारी से राजेश माप्पुसकर ने भी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। इस मौके पर विनोद के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार बोमन ईरानी व शरमन जोशी और माप्पुसकर भी उपस्थित थे। फिल्म 15 जून को प्रदर्शित होगी। परिणीता, मुन्नाभाई.. सहित कई फिल्मों में प्रदीप सरकार और राजकुमार हिरानी जैसे नए निर्देशकों के साथ काम कर चुके विनोद ने कहा, मुझे सबसे अधिक खुशी उस वक्त मिलती है, जब मैं युवा प्रतिभाओं को देखता हूं। मैं नामी निर्देशकों के साथ बडी हिट फिल्में नहीं बनाना चाहता। मेरे लिए नामी निर्देशकों और कलाकारों की बजाय युवा निर्देशकों के साथ फिल्म बनाना कहीं अधिक सुखदायक है। यह मेरी निजी पसंद है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer