तनाव को करना है कम तो कुत्ते को साथ रखिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 तनाव को करना है कम तो कुत्ते को साथ रखिए
कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है। एक अध्ययन में पता चला है कि कुत्ते सिर्फ वफादार ही नहीं होते बल्कि आपके तनाव को भी दूर करते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा सहकर्मी भी हो सकता है। अध्ययन के अनुसार काम पर कुत्ते को साथ ले जाने में व्यवहारिक मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन ऎसा करने से काम को लेकर संतुष्टि बढ सकती है। इसके लिए शोधकर्ताओं ने एक उत्पाद कंपनी के 75 व्यक्तियों का अध्ययन किया। इन लोगों में से 20 से 30 व्यक्तियों को हर दिन कुत्ते के साथ काम पर आने की इजाजत दी गई। अध्ययन में पता चला कि जो लोग कुत्ते को अपने साथ काम पर ले गए, उनमें तनाव कम रहा जबकि जो लोग बिना कुत्ते के काम पर गए उनमें तनाव अधिक देखने को मिला।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer