कौमार्य को आधार बनाना बंद करें : करण जौहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 , 2018

कौमार्य को आधार बनाना बंद करें : करण जौहर
मुंबई। फिल्म करण जौहर का कहना है कि किसी भी संबंधों की शुरुआत ‘बेहूदी उम्मीदों’ के साथ नहीं करनी चाहिए।
करण ने आईएएनएस को बयान में कहा, ‘‘कौमार्य को आधार बनाना बंद करें और किसी व्यक्ति के बारे में उसकी यौन स्थिति के बारे में राय न बनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपका साथी मनुष्य है, कोई पावरोटी का पिंड नहीं है। यह 2018 है और संबंधों के बीच कोई ऐसी बेहूदी उम्मीदें ना लाएं।’’

इश्क 104.8 एफएम पर रेडियो शो ‘कॉलिंग करण सीजन 2’ के पहले एपिसोड में फिल्म निर्माता ने कौमार्य के बारे में बातें की और कहा कि किसी की यौन स्थिति को चिंता का विषय नहीं बनाना चाहिए।

एक कॉल में यह पूछे जाने पर कि क्या अपने साथी को अपनी यौन स्थिति के बारे में बताने की जरूरत है, खासकर विवाह (अरेंज मैरिज) की स्थितियों में। इस पर करण ने जवाब दिया कि इस बारे में बहुत अधिक ईमानदार रहें।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि किसी को इस बारे में चिंतित होना चाहिए कि एक मर्द आपके बारे में आपके अतीत के शारीरिक संबंधों के आधार पर कोई राय बनाता है। आपको खुद से और खुद के बारे में ईमानदार रहना चाहिए।’’

(आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...

वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


Mixed Bag

Ifairer