100 सालों से चलता आ रहा है यह बल्ब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
100 सालों से चलता आ रहा है यह बल्ब
लंदन। एक साधारण बल्ब सिर्फ कुछ महीनों या कुछ वर्षो तक ही रोशनी दे पाता है। लेकिन एक बल्ब ऎसा भी है जो कि पिछले 100 वर्षो से लगातार जल रहा है और रोशनी दे रहा है।

समाचार पत्र सन के मुताबिक 230 वोल्ट और 55 वाट डीसी ओसराम बल्ब के बारे में माना जाता है कि इसका निर्माण जुलाई 1912 में हुआ था।

बल्ब के मालिक रोगर डायबॉल के मुताबिक यह बल्ब अभी भी उसके मकान के ओसारे पर रोशनी कर रहा है। जब वह इस मकान में 1967 में आया था तो यह बल्ब अपने असली फिटिंग में टंगा था और तब से खराब नहीं हुआ है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer