होम लोन ग्राहकों को स्टेट बैंक का तोहफा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
होम लोन ग्राहकों को स्टेट बैंक का तोहफा
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आवास ऋण के मौजूदा ग्राहक अपने ब्याज के बोझ को कम कर सकेंगे। देश के सबसे ब़डे बैंक ने अपने वर्तमान ग्राहकों को मौजूदा ऋण को निचली दरों पर नए सिरे से तय करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके अलावा बैंक ने फिक्सड डिपाजिट पर दिए जाने वाले ब्याज की दर भी एक फीसद बढ़ा दी है। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ग्राहक अपने ऋण को निचली दरों पर ले जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बकाया कर्ज पर एक फीसद परिवर्तन शुल्क चुकाना होगा। इस कदम से उन सभी बैंक ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद है जिनका आवास ऋण प्रधान ब्याज दर (पीएलआर) से संबद्ध है, जो फिलहाल 14.75 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है। फिलहाल बैंक की फ्लोटिंग दरें आधार दर (बेस रेट) से संबद्ध हैं, जो 10 प्रतिशत है। एसबीआई की मौजूदा फ्लोटिंग दर 30 लाख रूपए के कर्ज तक 10.5 प्रतिशत, 30 से 75 लाख रूपए के ऋण पर 10.75 प्रतिशत और 75 लाख रूपए से अधिक के ऋण पर 11 प्रतिशत है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी दिवाकर गुप्ता ने कहा कि हमने पीएलआर के हिसाब से ब्याज दे रहे ग्राहकों को अन्य विकल्प उपलब्ध कराने का फैसला किया है। वे नई फ्लोटिंग दरों पर जा सकते हैं जो पीएलआर से काफी कम हैं। कोई भी ग्राहक यह कर सकता है, उसे सिर्फ बकाया ऋण का एक फीसद शुल्क चुकाना होगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer