चोटिल वेलेगेदेरा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
चोटिल वेलेगेदेरा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर
कोलम्बो। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चनाका वेलेगेदेरा चोट के कारण इंग्लैंड के साथ मंगलवार से पी. सारा ओवल में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वेलेगेदेरा की जगह 25 वर्षीया दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शामिंडा इरांगा को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है। इस टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की 14 सदस्यीय घोषित टीम में हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। बल्लेबाज चामरा सिल्वा की जगह मैथ्यूज को टीम में जगह दी गई है। मैथ्यूज चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। वेबसाइट "क्रिक इंफो डॉट कॉम" ने श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता अशांथा डे मेल के हवाले से लिखा है, गॉल टेस्ट के दौरान वेलेगेदेरा गेंदबाजी करते समय अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे। एमआरआई स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मैथ्यूज को फिट घोषित कर दिया गया है। वह केवल बल्लेबाजी करेंगे। श्रीलंका की 14 सदस्यीय सम्भावित टीम इस प्रकार है : माहेला जयवर्धने (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, लाहिरू थिरिमान्ने, कुमार संगकारा, थिलन समरवीरा, थरंगा परानाविताना, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, प्रसन्ना जयवर्धने, रंगना हेराथ, सूरज रणदीव, सुरंगा लकमल, धम्मिका प्रसाद और शामिंडा इरांगा।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer