देश से ज्यादा क्लब को दी तवज्जो, कर दिया टीम से बाहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2017

देश से ज्यादा क्लब को दी तवज्जो, कर दिया टीम से बाहर
जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाडिय़ों का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर अचानक खत्म हो गया। दरअसल उन पर देश के लिए खेलने से इंकार करने की बात कहते हुए यह कदम उठाया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक डील साइन करने का फैसला लिया जिसकी वजह से क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने उनका राष्ट्रीय अनुबंध रद कर दिया है। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ हुए केपटाउन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी।

बताया जा रहा कि 29 वर्षीय एबॉट ने कोल्पेक डील को मानते हुए इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट के हैंपशर क्लब के साथ करार कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका टीम प्रबंधन ककी ओर से कहा गया कि जो भी खिलाड़ी देश के लिए खेलने से इंकार करेगा उसका राष्ट्रीय अनुबंध तुरंत रद कर दिया जाएगा। एबॉट को रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन इस गेंदबाज ने इस हैंपशर क्लब को प्राथमिकता दी।

उधर, 27 वर्षीय द.अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रूसो भी काइल एबॉट की राह पर चलने जा रहे हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका उनका राष्ट्रीय अनुबंध भी रद करने जा रहा है।

# पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

# पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

# क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer