साउथ अफ्रीका ने 88 रन से श्रीलंका को हराया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Feb, 2017

साउथ अफ्रीका ने 88 रन से श्रीलंका को हराया
सेंचुरियन। हाशिम आमला (154) और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (109) के आतिशी शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को यहां पांचवें और अंतिम वनडे में 88 रन से हराते हुए पांच मैच की सीरीज 5-0 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार 11वीं वनडे जीत है। अमला को मैन ऑफ द मैच और प्लेसिस को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, लेकिन कप्तान उपुल थरंगा का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ।

दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 384 रन ठोके। अमला और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 26.3 ओवर में 187 रन की साझेदारी की। अमला ने 134 गेंदों में 15 चौके व पांच चौके जबकि डी कॉक ने 87 गेंदों में 16 चौके लगाए। फाफ डु प्लेसिस ने 41, कप्तान एबी डीविलियर्स ने 14, जेपी डुमिनी ने 10 और फरहान बेहारदिन ने 32 रन की पारी खेली। सुरंगा लकमल ने तीन, लाहिरू मदुशंका ने दो और जेफ्रे वंडरसे ने एक विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 296/8 रन तक ही पहुंच पाई। असेला गुणारत्ने ने 117 गेंदों पर 14 चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 114 रन बनाए। सचिथ पथिराणा ने 62 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की बदौलत 56 रन जुटाए। विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 39 और सुरंगा लकमल ने नाबाद 20 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने चार और वायने पार्नेल ने दो विकेट झटके।

# उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

# उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

# 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Mixed Bag

Ifairer