बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत
जोहांसबर्ग। पहले अनुभवी जैक कैलिस और युवा बल्लेबाज कोलिन इंग्राम की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की और बाद में जब भारतीय बल्लेबाज गति पक़ड रहे थे तब असली बारिश ने व्यवधान डालकर यहां एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुईस पद्वति से दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से जीत दिला दी। कैलिस (42 गेंद पर आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन) और इंग्राम (50 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 रन) के बीच 119 रन की रिकार्ड साझेदारी तथा आखिरी चार ओवर में 71 रन ठोकने से दक्षिण अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 219 रन बनाए। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने सकारात्मक शुरूआत की। गौतम गंभीर ने 28 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से तूफानी 49 रन बनाए लेकिन रोबिन उथप्पा (19 गेंद पर 18) का धीमा खेलना भारत को महंगा प़डा। जब बारिश ने व्यवधान डाला तब भारत ने 7.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 71 रन बनाए थे जबकि डकवर्थ लुईस पद्वति से उसे तब बराबरी के लिए 82 रन चाहिए थे। इस तरह से भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के बसने के 150 साल पूरे होने के अवसर पर पिछले साल से आयोजित किए जा रहे फ्रेंडशिप कप के कारण भारत यह मैच खेलने के लिये दक्षिण अफ्रीका पहुंचा लेकिन इसमें भी भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer